Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

विदेश में नौकरी करने का बेहतरीन मौका, सैलरी होगी एक लाख के ऊपर; यूपी के लोग इस तरह कर सकते हैं आवेदन

उन्नाव। आपदा में अवसर जैसी स्थितियां जनपद के श्रमिकों लिए बनती दिख रही हैं। जिसमें वह श्रमिक जो निर्माण कामगार के अंतर्गत प्लास्टरिंग, सिरेमिक टाइल लगाने का अनुभव, फ्रेम वर्क, शटरिंग, बढ़ई गिरी व लोहा वेल्डिंग आदि का अनुभव रखते हों। वह श्रमिक श्रम विभाग के माध्यम से पंजीकृत होकर इजरायल देश जा सकते हैं।

भारत सरकार के माध्यम से इजरायल ने अपने यहां संबंधित कार्य क्षेत्र में पारंगत श्रमिकों की मांग की है। इजरायल जाने वाले श्रमिकों को वहां प्रतिमाह 137260 रुपये का वेतन दिया जाएगा।  इस बाबत सहायक श्रमायुक्त एसएन नागेश ने बताया कि मानकों के आधार पर संबंधित कामों में पारंगत श्रमिक कार्यालय में 10 जनवरी तक संपर्क कर सकते हैं।

पीआइबीए द्वारा की जाएगी भर्ती

इजरायल सरकार द्वारा वहां हुए युद्ध से उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत भारत से निर्माण श्रमिकों को भेजे जाने हेतु, इजरायल में निवास, रोजगार दिये जाने की कार्यवाही कौशल विकास एवं उद्यम शीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत एजेंसी एनएसडीसी इंटर नेशनल व इजरायल सरकार के अधीन कार्यरत एजेंसी पीआइबीए के द्वारा यह भर्ती की जायेगी।

जिसमें उत्तर प्रदेश से लगभग 10,000 निर्माण श्रमिक इजरायल भेजे जाने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदक श्रमिक की आयु 21 से 45 वर्ष व दो से तीन साल कार्य का अनुभव होना चाहिए। इजराइल जाने के इच्छुक निर्माण श्रमिक, अर्जुन प्रताप सिंह, सहायक लेखाकार मोबाइल नंबर 9140131005 से सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

मिलने वाली नौकरी का विवरण

काम                  रिक्त पद

सिरेमिक टाइल   2000

प्लास्टरिंग           2000

फ्रेम वर्क, शटरिंग, कारपेंटर 3000

वेल्डिंग              3000

यह योग्यता भी जरूरी

बेसिक अंग्रेजी की जानकारी, बोलना, समझना।

निर्माण की ड्राइंग पढ़ना आना चाहिए।

निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने की कार्यवाही उपरोक्त एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए श्रम एवं सेवायोजन तथा व्यवसायिक शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।

मानने होंगे यह नियम

आवेदन करने वाले निर्माण श्रमिकों का कान्ट्रेक्ट कम से कम एक साल व अधिकतम पांच साल का होगा।

भारत आने जाने की सुविधा अवकाश लेकर स्वयं के व्यय पर रहेगी।

सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत चिकित्सा बीमा तथा प्रवासी भारतीय बीमा योजना 2017 की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *