Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया थाने में इंस्पेक्टर व शहाबगंज एसओ सहित 49 रक्त वीर ने किया महादान……दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए आये आगे, विधायक, एएसपी, एसडीएम, सीओ, चेयरमैन ने किया शुभारंभ…..

चकिया, चंदौली। चंदौली पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं। जिसमें खाकी रक्त वीर के साथ-साथ ग्राम प्रधान, समाजसेवी आगे आकर इस पुनीत कार्य में आहुति दे रहे है। इसी क्रम में स्थानीय कोतवाली परिसर में रविवार की सुबह 11 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक कैलाश आचार्य, सीएमओ, एएसपी, एसडीएम, सीओ, चेयरमैन सहित अन्य ने फीता काटकर किया। इस दौरान रक्तवीरों को प्रोत्साहित किया गया। सर्व प्रथम कोवताली के प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति व शहाबगंज थानाध्यक्ष मिरजा रिजवान वेग ने रक्तदान किया। जिसके बाद कुल 49 उपनिरीक्षक, पुलिस कर्मी, ग्राम प्रधान, समाजसेवियों ने बढ़चढ़कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। रक्तदान में कुल 69 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जहां कीट न होने के कारण कुछ लोगों ने रक्तदान नहीं कर पाया। वे लोग अलगी बार करेंगे।

रक्तदान शिविर में उद्दघाटन करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से आप दूसरों के चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं। जब रक्त की जरुरत अस्पतालों में पड़ती है तो तब आप का रक्त ऐसे लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा। उनकी जिंदगी बच सकती हैं। आप एक सच्चे रक्तवीर है।

वहीं एएसपी सुखराम भारती ने कहा कि विभाग द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ-साथ समाज के जनप्रतिनिधियों व युवा भाग लेकर इस पुनीत कार्य में सहयोग कर रहे हैं। रिश्ते रक्त से बनते हैं। जिंदगी बचेगी तभी विश्वास बढेगा। आओ हम सब मिलकर रक्तदान करें। इसी संदेश को आगे करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। हर स्वस्थ्य मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए। एक बार रक्तदान करने से आप कई लोगों का जिंदगी बचा सकते हैं।

वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाई के राय ने कहा कि चकिया में उम्मीद से ज्यादा लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। पुलिस विभाग का यह सराहनीय प्रयास पीड़ित व उनके परिवारों के लिए विश्वास पैदा करेगा। रक्त की जब जरुरत पड़ती है तो अच्छे-अच्छे लोग पीछे हटने लगते हैं।

रक्तदान शिविर में चकिया, शहाबगंज के प्रभारी निरीक्षक के साथ चौकी प्रभारी डीसी पटेल, एसआई गिरीश राय सहित अन्य उपनिरीक्षक, पुलिस कर्मियों के साथ-साथ बलिया, शिकारगंज, शहाबगंज, ब्लाक के प्रधानों के ने रक्तदान किया। वहीं क्षेत्र के युवाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, एसडीएम कुंदन राज कपूर, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह, सीओ चकिया आशुतोष तिवारी, नौगढ़ सीओ कृष्णमुरारी, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, डा. प्रदीप मौर्या, राईजिंग सन वर्ल्ड की डायरेक्टर परवीन वारसी के साथ अन्य लोग मौजूद रहें।

रक्तदान करने वालों में हरेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रदीप कुमार, चंद्रशेखर चौहान, राहुल गुप्ता उर्फ अंकित, विजय बहादुर, महमूद आलम, कांस्टेबल राहुल यादव, पंकज यादव, राजेश राय, श्रीराम शुक्ला, शुभम शुक्ला सहित अन्य लोग रहें।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *