Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन जनपद में रहे पहले स्थान, अपर निर्देशक वाराणसी ने किया सम्मानित

चकिया, चंदौली। जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक व सर्जन डा. अशोक कुमार एमएस को जनपद में प्रथम स्थान परिवार नियोजन कार्यक्रम में लाने पर बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय चंदौली के सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय सम्मान समारोह में अपर निर्देशक मंडल वाराणसी डा. मंजुला सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बतादें कि परिवार नियोजन कार्याक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसमें जिला संयुक्त चिकित्साल चकिया के वरिष्ठ सर्जन एमएस अशोक कुमार को मिनी लैप के माध्यम से सबसे ज्यादा आपरेशन करने पर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार की ट्राफी भी अपर निर्देशक द्वारा प्रदान किया गया। दूसरे नंबर पर डिप्टी सीएमओ डा. संजय सिंह, तीसरे नंबर पर सकलडीहा सीएचसी के डा. एल बी शर्मा व चौथे नंबर पर डा. कौशल कुमार एमओ पीएचसी चंदौली रहें। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, एसीएमओ आरबी शरण, सत्य प्रकाश डीपीएम, राजेश राय सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहें। चकिया के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ समाजसेवियों ने खुशी का इजहार किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *