Tuesday, May 14, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली से चयनित 21 गांवों के प्रधान सहित कुल 45 सचिव, BC हुए बुलंदशहर के लिए रवाना……DM के निर्देश पर,, DPRO ने दिखाया हरी झंडी

 

 

चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जनपद मुख्यालय से बुधवार की सुबह 6 बजे जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश के क्रम में आज स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत जनपद चन्दौली में ओ0डी0एफ0 प्लस हेतु चयनित 21 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत, समस्त सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), समस्त खण्ड प्रेरक, 05 राज मिस्त्री व जनपद स्तर से अपर जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला कंसल्टेंट की टीम को जनपद बुलंदशहर के ग्राम पंचायत- शहजादपुर(कनैनी) का एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट व प्रशिक्षण हेतु 45 सदस्यीय टीम को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

डीपीआरओ ने बताया कि टीम को कल दिनांक 14 जुलाई को 45 सदस्यीय टीम को जनपद बुलन्दशहर में इंडियन डेबलमेन्ट सेन्टर जनपद- गौतमबुद्धनगर द्वारा स्थापित मॉडल को दिखाया जायेगा व व एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 जनपद के 45 प्रतिभागियों को सकुशल ले जाने व ले आने हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपर जिला पंचायत राज अधिकरी राम उदय यादव व जिला कंसल्टेंट अश्वनी कुमार को नामित किया गया है।

इस दौरान अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राम उदय यादव, जिला कंसल्टेंट मनोज श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार, समस्त सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) जिसमें चकिया अमर सिंह, नौगढ़ प्रेमचंद के विभिन्न गांवों के प्रधान व सचिव मौजूद रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *