Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः नव वर्ष के जश्न में शुरु तैयारी, पुलिस ने फेरा पानी….. अलर्ट मोड में पुलिस, 32 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब विभिन्न ब्राण्डों की अनुमानित कीमत 08 लाख के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार…….लक्जरी फार्चूनर वाहन……

चंदौली। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब की तस्करी/परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई की एक लक्जरी फार्च्यूनर वाहन में हरियाणा से हाईवे से बिहार ले जायी जा रही है। जिसे निरीक्षक हरिनारायण पटेल मय स्वाट/सर्विलांस टीम के पीछा कर रहे है कि उक्त शराब तस्कर सकलडीहा की तरफ भागने लगा। जिसे कोतवाली सकलडीहा व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा भोजापुर नहर पुलिया के पास घेराबन्दी कर उक्त फार्च्यूनर वाहन को रोककर अभियुक्त पंकज महतो पुत्र स्व. उमेश महतो निवासी ग्राम हजपुरवां थाना रुनी सैदपुर जनपद सितामढ़ी बिहार पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 32 पेटी अवैध विभिन्न ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब कुल 288 लीटर अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये बरामद हुई।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.194/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम बनाम पंकज महतो पुत्र स्व. उमेश महतो निवासी ग्राम हजपुरवां थाना रुनी सैदपुर जनपद सितामढ़ी बिहार पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त ने बताया मैं यह शराब गुड़गाँव हरियाणा के पास एक ढाबे से सोनू यादव के कहने पर ये शराब पटना बिहार ले जा रहा था। सोनू यादव ने ही मुझे फार्च्यूनर वाहन उपलब्ध कराया था। जिस पर मैंने कूटरचित फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी के लिए परिवहन कर रहा था। पूर्व में भी शराब तस्करी में जनपद औरंगाबाद से फरवरी 2023 में जेल जा चुका हूँ। पंकज महतो पुत्र स्व. उमेश महतो निवासी ग्राम हजपुरवां थाना रुनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी बिहार उम्र 33 वर्ष। बरामदगी में एक अदद फार्च्यूनर वाहन फर्जी नम्बर प्लेट, 32 पेटी विभिन्न ब्रान्ड की अवैध अंग्रेजी शराब कुल 288 लीटर अनुमानित मूल्य लगभग आठ लाख रुपये की गई।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में कोतवाली सकलडीहा राजीव कुमार सिंह, का. विनय कुमार, धर्मेन्द्र यादव, संदीप तिवारी
स्वॉट टीम चन्दौली, निरीक्षक हरिनरायण पटेल, हे. का. आनन्द कुमार सिंह, राणाप्रताप सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव,प्रितम कुमार, सर्विलांस टीम चन्दौली, हे.का. प्रेमप्रकाश यादव, अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी, संदीप कुमार, मनोज कुमार यादव रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *