Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः मंदिर पर लगी सैकड़ों की भीड़, हेल्थ मेगा कैंप में पहुंचे प्रतिष्ठित डाक्टर….निःशुल्क दवाओं का किया गया वितरण……500 से अधिक लोगों ने लिया परामर्श व दवा……इस बार नहीं पहुंच सके तो अगले सप्ताह फिर लगेगा…..

चकिया, चंदौली। नगर स्थित श्री दुर्गा मंदिर परिसर में वाराणसी की समाजाजिक संस्था सर्वम सेवा संस्थान रमना द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे से चार बजे तक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी से आये प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने 500 से अधित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं लिखें। परिसर के अंदर ही संस्था द्वारा मरीजों को निशुल्क एक सप्ताह का दवा वितरण किया गया। इस सप्ताह जो मरीज कैंप में नहीं पहुंच पाये हैं उनके लिए अगले रविवार को भी मंदिर परिसर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा। चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, सभासद ज्योति गुप्ता ने पहुंचकर हेल्थ मेगा कैंप का अवलोकन करते हुए सराहना किये।

वार्ड नंबर 9 स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार की सुबह 11 बजे मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संस्था के संस्थापक मिनाक्षी भट्टाचार्या व संयोजक संजय भट्टाचार्या ने संयुक्त रुप से किया। मरीजों के पंजीकरण के लिए अलग काउंटर बनाये गये थे। जहां एक-एक कर कैंप में आये मरीजों का पंजीकरण बीपी व जवन करके चिकित्सकों के पास भेजा गया। जहां स्त्री एवं प्रसुता रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, बाल रोग, जनरल मेडिसीन, त्वचा रोग के अलग-अलग स्टाल लगाये गये थे। जहां वाराणसी से आए प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने एक-एक कर मरीजों को परामर्श दिये। वहीं एक सप्ताह का निशुल्क दवा भी संस्था द्वारा वितरित किया गया। नेत्र रोग व त्वचा रोग के साथ स्त्री रोग व बाल रोग पर मरीजों की अधिक संख्या देखी गई।

संस्था के संयोजक संजय भट्टाचार्या ने बताया कि सर्वम सेवा संस्थान लगभग 25 जगहों जैसे मद्धुपुर, जलालपुर, कंदवा, गंगापुर, मिर्जापुर सहित अन्य जगहों पर मेगा कैंप का आयोजन बीते महिनों में करता रहा है। इस बार चंदौली जनपद के चकिया नगर में यह मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। संस्था का उद्ेदश्य है कि जरुरत मंदों की सेवा करना। कुछ ऐसे भी मरीज होते हैं जो अपने रोग को पहचान नहीं पाते हैं वे आज कल करने में ही रह जाते हैं। वे कैंप में पहुंचकर निशुल्क प्रतिष्ठित डाक्टरों से चिकित्सकीय सलाह व निशुल्क दवा प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि अगले रविवार को भी मंदिर परिसर में दुबारा हेल्थ मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा।

वहीं चकिया नगर पंचायत के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने पहुंचकर मेगा हेल्थ कैंप का अवलोकन किया। जहां संस्था के संयोजक व संस्थापक से मिलकर सराहना किया। कहा कि गरीबों व जरुरत मंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा होता हैं। इस दौरान सेक्रेटरी सूरज मौर्या, डा. प्रिय रंजन, बाल रोग विशेषज्ञ डा. सिद्धार्थ सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. वीना सिंह, हड्डी रोग डा. परवेश शर्मा, स्कीन रोग की डा. पार्वती शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. करन व गुप्तेश्वर सिंह, सभासद ज्योति गुप्ता, भाजपा मंडल महामंत्री संदीप गुप्ता उर्फ आशु, जेई शिवधनी गुप्ता, भवानी शंकर गुप्ता, श्रीप्रकाश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *