Saturday, April 27, 2024
नई दिल्ली

दिसंबर माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लंबी लिस्ट…..जल्द पूरा कर लें बैंक से संबंधित काम……

जमुई। दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेगी। आरबीआई ने साल के आखिरी महीने के बैंक हॉलीडे का लिस्ट जारी किया है। इसके तहत इस महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेगी। ऐसे में आपको भी अगर बैंक से संबंधित कोई काम है, तो उसे जल्दी समाप्त कर लें। साथ ही बैंक जाने से पहले छुट्टियों की इस लंबी लिस्ट को देखना ना भूलें।

दरअसल आरबीआई की लिस्ट में साप्ताहिक अवकाश से लेकर क्रिसमस तक की छुट्टी शामिल है। इसके अलावा भी कई ऐसी छुट्टियां हैं, जिसे लेकर बैंक बंद रहेगी। हालांकि दिसंबर महीने में रविवार के साप्ताहिक अवकाश और शनिवार की छुट्टी और क्रिसमस को मिलाकर कुल 8 दिन ही बैंक बंद रहेगी।

दिसंबर 2023 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद?

 

 

1 दिसंबर 2023- उद्घाटन दिवस के कारण ईटानगर और कोहिमा बैंक बंद रहेंगे.

 

3 दिसंबर 2023- रविवार

 

4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण पणजी में बैंक रहेंगे.

 

9 दिसंबर 2023- शनिवार

 

10 दिसंबर 2023- रविवार

 

12 दिसंबर 2023- लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक में अवकाश रहेगा.

 

13 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक रहेंगे.

 

14 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक बैंक में अवकाश रहेगा.

 

17 दिसंबर, 2023- रविवार

 

18 दिसंबर, 2023- यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के शिलांग में बैंक रहेंगे.

 

19 दिसंबर, 2023- गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे.

 

23 दिसंबर, 2023- चौथा शनिवार

 

24 दिसंबर, 2023- रविवार

 

25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण बैंक बंद रहेंगे.

 

26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

 

27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.

 

30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

 

31 दिसंबर, 2023- रविवार

कुछ छुट्टियों का सभी राज्यों पर नहीं पड़ेगा असर

हालांकि आरबीआई ने जो लिस्ट जारी किया है, उसके तहत इन सभी छुट्टियों का असर सभी राज्यों पर समान रूप से नहीं पड़ेगा। बिहार सहित कई राज्यों में दिसंबर महीने में 8 दिन ही बैंक बंद रहेगी। इसमें सात साप्ताहिक छुट्टी और एक दिन क्रिसमस की छुट्टी रहेगी इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, गोवा सहित कई राज्यों में क्रिसमस की छुट्टी दो या तीन दिन की होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *