पत्नी की हत्या कर तीन साल के बच्चे के साथ थाने पहुंचा पति, पुलिस से बोला. काफी समय से……
बिजनौर। नगर के मोहल्ला छिपियान में अपनी ससुराल आए एक युवक ने सोमवार रात अपनी पत्नी की गला घोट का हत्या कर दी। तीन वर्षीय बेटे के साथ मंगलवार सुबह कोतवाली पहुंचकर जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस हरकत में आई और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। सूचना पर सीओ धामपुर और नहटौर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह है पूरा मामला
नगर के मोहल्ला छिपियान निवासी मोहम्मद रहीमुद्दीन की 27 वर्षीय पुत्री फरहा नाज का निकाह छह वर्ष पहले थाना नजीबाबाद के गांव बधोलोपुर निवासी सलमान अंसारी पुत्र करीम अंसारी से हुआ था।
बताया गया है कि सलमान मुंबई में रहकर बेकरी का काम करता है। फरहा नाज पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में ही रह रही थी। दोनों का तीन वर्ष का एक बेटा भी है। सलमान इन दिनों अपनी ससुराल आया हुआ था। मंगलवार सुबह सलमान अपने बेटे के साथ नहटौर कोतवाली पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार रात पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है।
हरकत में आ गए पुलिसकर्मी
यह सुनकर पुलिसकर्मी हरकत में आ गए और उन्होंने सलमान को हिरासत में ले लिया। सूचना पर सीओ भरत सोनकर पुलिसकर्मियों के साथ मोहल्ला छिपियान में फरहा नाज के घर पहुंचे। जिसके बाद मायके वालों व अन्य लोगों से पूछताछ की।
बताया गया है कि सोमवार रात हुई घटना के बारे में मृतका के मायके वालों को भी पता नहीं लगा। सलमान ने स्वयं हत्या के बारे में बताया तो परिजनों में कोहराम मच गया।
काफी समय से चल रहा था विवाद
पुलिस के मुताबिक आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। शुरुआती जांच में आरोपी पति से पूछताछ में पता लगा की छह वर्ष पहले दोनों का निकाह हुआ था। सलमान मुंबई में रहकर बेकरी पर नौकरी करता था।
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी फरहा नाज ने निकाह के समय बनवाए गए जेवरात आदि उसे बिना बताए बेच दिए थे। इसी बात को लेकर दोनों में काफी समय से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले ही सलमान नहटौर में अपनी ससुराल आया था। जिसके बाद विवाद के चलते ही उसने सोमवार रात गला घोंटकर फरहा की हत्या कर दी। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।