Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया से सटे यहां का मामला, लोखपालों के साथ धुक्का मुक्की व गाली गलौज, दबंगों के खिलाफ इन धाराओं में एफआईआर दर्ज….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रिपोर्ट-मिथिलेश कुमार

शहाबगंज, चंदौली। थाना क्षेत्र के बड़गांवा गांव में शनिवार को बंजर जमीन की पैमाईश करने गये लेखपालों के साथ गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा गाली गलौज, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही एक लेखपाल को धक्का देने से नाराज लेखपालों ने थाने पर जाकर मुकदमा दर्ज कराया।वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जूट गयी।

गांव के अलाउद्दीन सिद्दकी ने राज्यपाल को शिकायती प्रार्थना पत्र आनलाइन दिया था कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर शनिवार को समाधान दिवस पर आये लेखपाल शाम के समय राजस्व लेखपाल तौफीक अहमद अपने साथी लेखपाल व कानूनगो लेकर सरकारी जमीन की पैमाईश करने गांव में पहुंच गये। जमीन की पैमाईश चल ही रहा था कि शिकायत कर्ता अलाउद्दीन का पुत्र फिरोज सिद्दकी मौके पर जाकर विरोध करने लगा।गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए। जंजीर लेकर नापी कर रहे लेखपाल दीपक गौंड को धक्का देकर गिरा दिया। घटना पर आक्रोशित लेखपालों ने पुलिस व एसडीएम चकिया को सूचना दिया। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। वही उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रशाद ने भी मौका पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।साथ ही लेखपालों से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए।वही देर रात थाने पर पहुंच कर लेखपाल तौफीक ने लिखित तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 353, 504, 506 का मुकदमा दर्ज किया। थाना अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि सरकारी कार्य में बांधा, गाली गलौज देने पर लेखपाल के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *