Monday, April 29, 2024
बिहार

5 संदिग्धों की मौत की सुध लेने पहुंचे पूर्व मंत्री, पीड़ि‍त पर‍िवारों से मिले…..

सीतामढ़ी। बाजपट्टी में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत की आशंका के बाद राजनीति गरमा गई है।

नेता विरोधी दल विजय सिन्हा, पूर्व मंत्री सह गया के विधायक डॉ. प्रेम कुमार, सीतामढ़ी जिला भाजपा प्रभारी रामसूरत राय बाजपट्टी के नरहा गांव में अभी.अभी पहुंचे हैं।

शोक संतप्त परिवारों का कुशलक्षेम पूछकर ढांढस बंधा रहे हैं। एक.एककर सभी छह परिवारों से मिलकर उनकी बात सुनेंगे। वास्तविक वस्तुस्थिति जानने का प्रयास करेंगे। जिला भाजपा के नेता भी उनके साथ हैं।

एक मरीज वेंटिलेटर पर रखा गया

कथित शराब कांड में निजी नर्सिंग होम में इलाजरत रोशन कुमार की हालत गंभीर है, उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। इलाज कर रहे डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी हालत गंभीर है। उधर शराब के धंधेबाजों की धर.पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

एसपी का कहना है कि उन्हें सिर्फ एक व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए मिला है। इस व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट किया जा सकेगा कि उसकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई या अन्य कोई कारण है।

इसके बाद वे सीतामढ़ी विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार के डुमरा स्थित आवास पर प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। जिसमें इस कांड में भाजपा का स्टैंड रखेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *