Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः काला धान का बकाया पैसा मिलते ही सपा के फायर ब्रांड नेता व पूर्व विधायक ने कीना राम बाबा धाम को सौंपा चेक……

चंदौली। काला धान की बिक्री के बाद अब उसके भुगतान की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। काला धान की खरीद व उसकी ब्रांडिंग करने के गठित चंदौली काला चावल कृषक समिति ने भुगतान की कड़ी में पहला चेक बाबा कीनाराम मठ रखरखाव निधि के नाम से जारी किया है। चेक पूर्व विधायक मनोज कुमार डब्लू ने शुक्रवार क़ी शाम मेजर अशोक सिंह क़ो दिया इस दौरान किसानों की इस लड़ाई की अगुवाई करने वाले सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने चेक प्राप्त कर उसे रामगढ़ मठ पहुंचकर बाबा कीनाराम के चरणों में समर्पित कर और शीश नवाया।

उन्होंने कहा कि काला धान की खेती करने वाले किसानों के संघर्ष की आज जीत हुई है। समिति ने भरोसा दिया है कि 185 किसानों को 1390 कुंतल काला धान के सापेक्ष भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान हर हाल में सोमवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा। भुगतान की कड़ी में पहला चेक बाबा कीनाराम मठ के नाम 18360 रुपये का काटा गया है। शेष किसानों के भुगतान की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई और शनिवार को किसानों को चेक के जरिए भुगतान किया जाना प्रस्तावित है। कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर पहले भी मुखर था और आगे भी किसानो के हक में लड़ाई लड़ने का काम होगा। बताया कि भुगतान चेक बाबा कीनाराम को समर्पित करते हुए उनका आशीर्वाद मांगा, ताकि जनहित के मुद्दे पर लड़ाई को पूरी ताकत व शिद्दत से लड़ा जा सके। बताया कि पिछले तीन साल से मंडी में पड़ा काला धान बिक चुका है। जिसके लिए स्थानीय किसानों ने बहुत लम्बा संघर्ष किया। इस मुद्दे पर जब किसानों ने सहयोग मांगा तो उनकी बातों को मजबूती के साथ जिला प्रशासन के समक्ष रखा गया और यह भी बताने का काम हुआ कि सबका पेट भरने वाले अन्नदाता की अनदेखी ठीक नहीं है। यदि प्रशासन नहीं चेता तो बड़े आंदोलन को तैयार रहे। इस बीच भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने उन किसानों के लिए सुखद है। इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, अमित, दयाराम यादव, अर्जुन प्रजापति, अंकित यादव, अभिनव सिंह भल्ला, गौरव सिंह, सूर्यपाल, अखिलेश सिंह, सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *