Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी के इन जिलों में आठ अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, कैसा रहेगा मौसम……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। प्रदेशभर में मौसम अलग.अलग जगहों पर अलग.अलग रूप में नजर आ रहा है। कुछ जिलों में बारिश हो रही है तो कुछ जगहों पर बादल की आवाजाही और बूंदाबांदी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आठ अगस्त तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही पूर्वी जिलों में माध्यम से भारी बारिश के साथ तेज हवाओं और गरज चमक की चेतावनी भी जारी की गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से होकर उत्तराखंड की ओर जाने वाली ट्रफ लाइन प्रदेशभर से गुजरेगी। ट्रफ लाइन के दौरान हवा में कम दबाव का क्षेत्र बनता है। जिससे अलग.अलग जिलों में बारिश होती है। फिलहाल, इस समय हवा में सबसे कम दबाव का क्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दिख रहा है। शुक्रवार को आगरा और फिरोजाबाद में तेज हवाओं के साथ गरज चमक और भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश की चेतावनी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *