Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में स्पन्दन-8 का हुआ आयोजन, DIG व SDM ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ……एक प्यार का लम्हा है……….भारत रत्न लता जी को किया गया याद , कोराना के दौरान फ्रंट लाइन वैरियर की सेवा को किया प्रस्तुत, सड़कें खाली थी….लगा था लाकडाउन,, SRVS में बजी खूब तालियां

एसआरवीएस ने स्पन्दन-8 का किया आयोजन

डीआईजी व एसडीएम ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

शनिवार को एसआरवीएस सिकन्दरपुर विद्यालय में वार्षिकोत्सव 2023 स्पन्दन-8 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राकेश कुमार डीआईजी सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर चकिया व विशिष्ट अतिथि कुन्दन राज कपूर एसडीएम चकिया के द्वारा दीप प्रज्वलन कर वार्षिकोत्सव स्पन्दन-8 का शुभारम्भ किया गया। एसआरबीएस सीबीएसई व महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओ ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो में अपनी भव्य प्रस्तुति देकर अभिभावको का मन मोह लिया।

स्पन्दन-8 आयोजन में विगनेश्वरा स्तुति सुन ले पुकार मेरी बिगड़ी बना तू…..में श्वेता रानी, आस्था गुप्ता, अंशिका चौहान, कौशल मौर्य, आयुषी जायसवाल रहीं। मेरी आवाज ही पहचान है, श्रद्धांजलि लता मंगेशकर जी और के के जी, में तेजस, पीयूष शर्मा, अंबुज सिंह, श्लोक मौर्य प्रियांशी यादव वंतिशा यादव, कोविड वॉरियर्स…..द रियल हीरोज तन्हाई दिल के रास्ते में मैं….फैजल शेख, सृष्टि सिंह आयुषी पांडे, में ऋषि राय, दीपाली रहीं। नवरस. वह है अलबेला मद नैनों वाला में निशी सिंह, आकांक्षा सिंह, सालवी पांडे, श्वेतांगी, फिरदौस, रुचि त्रिपाठी, विनीता, निधि कुमारी, आकांक्षा, प्रिया पटेल रही।

कार्यक्रम आयोजन के दौरान डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर बेहद जरुरी है। इन आयोजनों से स्कूली बच्चों में निखार आता है। साथ ही उनके मानसिक व शारीरिक क्षमता का भी विकास होता है। कोरोना काल में फ्रंट लाइन वैरियर के योगदान को कभी भूलाया जा नहीं सकता।

वहीं एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा कि प्रत्येक स्कूल, विद्यालय, कालेज को ऐसे कार्यक्रम करने चाहिए। जिससे बच्चों की प्रतिभा साफ तौर से छलके। हमारे यही बच्चे आगे जाकर देश व समाज की सेवा करेंगे। इन स्कूली बच्चों की प्रतिभा को पहचानना भी बेहद जरुरी है। ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों के प्रतिभा को पहचाना जा सकता है। वही समस्त प्रतिभागी छात्र/छात्राओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान प्रबन्ध निदेशक छत्रबली सिंह, सहायक प्रबन्ध निदेशक श्याम जी सिंह, डायरेक्टर सरिता सिंह, रीता सिंह, अनामिका सिंह, ब्लाक प्रमुख शम्भू नाथ यादव, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव,  बनारसी सिंह, नागेश पांडेय, प्रभात जायसवाल, आलोक जायसवाल, राजीव पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, प्रधानाचार्य मनीष खन्ना, प्राचार्य जयदीप सिंह, आनन्द प्रताप सिंह सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *