दो घंटे की बारिश में पानी.पानी हो गई राजधानी, मोहल्लों में जलभराव, सड़कों पर लगा जाम…..
बुधवार की सुबह हुई तेज बारिश ने यूपी की राजधानी को पानी से तर.बतर कर दिया। मोहल्लों में जलभराव की स्थितियां पैदा हो गईं। प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थितियां बनीं। लखनऊ के जिलाधिकारी ने वार्निंग जारी करते हुए कहा है कि पेड़ या लोहे के स्ट्रक्चर के नीचे शरण न लें। कच्चे निर्माणों से दूर रहें।