Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः निकाय चुनाव को लेकर यूपी-बिहार पुलिस के साथ दो सीओ ने किया बैठक, लिया गया निर्णय……

चंदौली। नगर निकाय सामान्य चुनाव 2023 को सकुशल शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार बिहार प्रांत की सीमा से लगे थानों द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई व आपसी समन्वय के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस व बिहार पुलिस की संयुक्त मीटिंग क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के नेतृत्व में थाना इलिया परिसर के आयोजित की गई।

उक्त मीटिंग में क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज, प्रभारी निरीक्षक इलिया सत्येन्द्र विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा राजेश कुमार, थानाध्यक्ष चकिया मिथिलेश कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग, थानाध्यक्ष नौगढ़ अतुल कुमार, थाना सैयदराजा से उनि मनोज कुमार राय, थाना कंदवा से उनि राम भवन यादव मौजूद रहे। बिहार प्रांत के जनपद भभुआ कैमूर से एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह अनुमंडलाधिकारी भभुआ कैमूर, थानाध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह, थानाध्यक्ष चांद सचिन कुमार उपस्थित रहे। उक्त मीटिंग में संयुक्त रूप से शराब तस्करी, पशु तस्करी की रोकथाम के संबंध में वार्ता की गई तथा वांछित अभियुक्तों की सूची का आदान प्रदान किया गया। नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में भी वार्ता की गई साथ ही आपसी समन्वय सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *