Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः नाले में मिला दो दिन से गायब युवक का शव…..

चंदौली। शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर में सड़क के किनारे बने नाले में शीशम के डाल से ढक कर रखे गए शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर फाटक के पास नेशनल हाईवे बगल में बने नाले में शैलेंद्र भारती उम्र 32 साल, निवासी सवैया पट्टीदारी का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
दो दिन पूर्व जिओ प्वाइंट से नौकरी करके वापस घर की तरफ आ रहा था। तभी से युवक लापता था। इसकी बाइक लावारिस हालत में रात्रि में पुलिस को मिली थी। लावारिस हालत में गाड़ी मिलने की सूचना मिलने के बाद सदर कोतवाली पहुंचे परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

मृतक के जीजा व उनके एक साथी मौके पर पहुंचे तो आसपास देख रहे थे कि गीली मिट्टी और पेड़ की डाल के पास कुछ रखा हुआ है। इसको देखकर पहले तो परिजन व पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। लेकिन मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा पहले तो बवाल किया गया। लेकिन पुलिस के समझाने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया गया। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि शैलेंद्र भारती का शव मिला है। जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं परिजनों की दी गई तहरीर के अनुसार संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *