Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः इस विद्यालय के छात्रा को मिली कमानए बैठी कुर्सी पर रचा इतिहास…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

 चंदौली। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के अनुक्रम में मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण को प्रभावी बनाने के लिए सहजौर की शिक्षक संकुल वंदना वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय मवई कला की कक्षा 5 की छात्रा नैंसी को एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनाया।प्रधानाध्यापिका बनकर छात्रा ने विद्यालय के कामो का उस दिन संचालन किया और गर्व के साथ जिम्मेदारी का अनुभव किया।छात्रा बड़ी हो कर वंदना वर्मा की तरह ही शिक्षिका बनना चाहती है।उसने अपने अध्यापको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह वादा भी किया कि भविष्य में वो कड़ी मेहनत के साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन करेगी।बात करें अध्यापिका वन्दना वर्मा की तो विगत कई वर्षो से शिक्षण कार्यो को प्रभावी और रुचिकर बनाने में लगी हैं। इसी क्रम में अध्यपिका का यूट्यूब चैनल है जहां 39000 लोग इनसे जुड़े हैं और इनके द्वारा कराए गतिविधियों से लाभान्वित हो रहें हैं। अध्यापिका कहतीं हैं रटने से सब जाता भूल, करके सीखने से समझ आता मूल।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *