चकिया: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पूर्व विधायक/ डायरेक्टर व सभासद प्रतिनिधि ने चकिया में यहां मिनी ट्रामा सेंटर स्थापित कराने की मांग करते हुए पत्रक सौंपा
अन्य विकास कार्यों पर की गई चर्चा
दिल्ली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।
आज उत्तर प्रदेश के चकिया विधानसभा के पूर्व विधायक/ पश्चिम बंगाल के कोल्डफिल लिमिटेड लिमिटेड के डायरेक्टर शिव तपस्या पासवान के नेतृत्व में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके अकबरपुर स्थित नई दिल्ली आवास पर मुलाकात कर चकिया नगर तथा विधानसभा के विकास व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा विभिन्न विकास कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए मांग की गई।

वही जिला योजना समिति सदस्य वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी की सभासद मीना विश्वकर्मा के द्वारा प्रस्तुत पत्र के माध्यम से नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में मिनी ट्रामा सेंटर की स्थापना कराने के साथ ही उच्च क्वालिटी की स्वास्थ सुविधा के लिए उच्च मेडिसिन के चिकित्सकों की तैनाती कराने की मांग की गई। जिस पर उन्होंने बेहतर व्यवस्था के लिए भरोसा दिया। और क्षेत्रीय लोगों से मिलकर क्षेत्रीय इलाके के लोगों का कुशल भी पूछा।

इस अवसर पर उनके साथ मुलाकात करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, विजय विश्वकर्मा, मंडल महामंत्री संदीप गुप्ता आशु गुप्ता , पूर्व सभासद शिवरतन गुप्ता शामिल रहे।