चकियाः बीकापुर गांव में जांच के लिए गठित की गई तीन सदस्यीय टीम……जल्द से जल्द देना है रिपोर्ट…….तीन दिन में देना है, दो दिन का समय बीता……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। स्थानीय विकास खंड के बीकापुर गांव में मनरेगा के तहत चकरोड़ पर मिट्टी डालने के कार्य में नाबालिगों से काम कराये जाने का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बीडीओ को दुरभाष पर जांच कराने का निर्देश दिया। जिसपर आनन फानन में खंड विकास अधिकारी रविन्द्र यादव ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर जल्द से जल्द विस्तृत जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। हांलाकि दो दिन बीत जाने के बाद भी जांच प्रक्रिया लंबित है। समिति में एडीओ कोआपरेटिव शरद सिंह, एडीओ समाज कल्याण, राजू, जेई आरएस राजपथ होंगे।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जो तीन दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रेषित करें।
Related posts:
भूखे पेट की कसक को पूरी क्षमता से उजागर करती गांव की पत्रकारिता, ग्रामीण पत्रकारों को खुद लड़नी होगी...
यह अपनाएं घरेलू उपचार घटाएगी शरीर की चर्बी, घर पर इस तरह बनाएं यह चमत्कारी डिटाक्सिफाई ड्रिंक....
चंदौली: शासन ने चंदौली एआरटीओ प्रवर्तन को किया निलंबित.....लगा था गम्भीर आरोप, डीएम ने भी बैठाई थी ज...