सीओ समेत तीन पुलिस कर्मी घायल, अनियंत्रित पुलिस वाहन तालाब में गिरा…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
सीतापुर। लखनऊ हाईकोर्ट जा रहे सीओ निघासन की सरकारी गाड़ी अनियंत्रित होकर लखीमपुर.सीतापुर रोड के किनारे तालाब में जा गिरी। हादसे में सीओ उनके गनर व चालक को चोट आई। प्राथमिक उपचार के लिए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव ले जाया गया। गाड़ी को तालाब से निकलवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर के सीओ निघासन सुबोध जायसवाल सुबह करीब सात बजे अपनी सरकारी गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ गनर रिंकू पाल और चालक रामलड़ैते भी था। लखीमपुर.सीतापुर रोड पर वह जिले की सीमा में दाखिल हुए। हरगांव कस्बे के समीप रेलवे ओवरब्रिज के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में गिर गई। गाड़ी में बैठे सीओ, गनर व चालक को चोट आई। सूचना पर हरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। चोटिल सीओ, गनर व चालक का उपचार कराया गया।
Related posts:
चंदौली जनपद पूरे प्रदेश में इकलौता जिला है जहां दिया जाता हैं........ विधायक व निदेशक ने किया शुभारं...
सुहागरात में दरिंदा बना पति, पत्नी के निजी अंगों में डाली लोहे की रॉड; देह व्यापार में झोंकने की थी ...
चंदौलीः ईवीएम के वायरल आडियो पर सपा मुखिया अखिलेश ने लिया संज्ञान, मची खलबली, डीएम चंदौली ने दिया यह...