Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः एसपी के निर्देश पर नक्सल के जंगलों में गुंजा जवानों के बुटों की थाप……. एएसपी ने कहा दें तत्काल सूचना……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नौगढ़, चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर नौगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती के नेतृत्व में पुलिस क्यूआरटी टीम और पीएसी बल के जवानों ने जंगलों में सघन कांबिंग किया। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा नक्सलियों की टोह लेने हेतु पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने नौगढ़ थाना क्षेत्र विभिन्न जंगलो में चप्पे चप्पे और कोना कोना छान मारा।


रास्ते में मिले गाँव के छोटे छोटे बच्चो में लाली पॉप बांटा। पढ़ने वाले बच्चो ने बताया कि हम लोग अभाव में रहने के बाद भी विद्यालय पढ़ने जाते हैं। थानाध्यक्ष चकरघट्टा दीनदयाल पाण्डेय ने गांव के लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने और आने जाने के बारे में पूछताछ किया। अभियान के दौरान पीएसीए पुलिस बल के जवानों ने जंगलों में बने पशु अड़ारो पर भी छापेमारी किया। थाना प्रभारी नौगढ़ राजेश सरोज ने कांबिंग के दौरान जंगलो में मिले राहगीरोंए चारवाहों से पूछताछ किया। उन्होंने गांँव वालों से नक्सली संचरण रोकने में पुलिस की मदद करने को कहा। संदिग्ध व्यक्तियों के घूमते हुए दिखाई पड़ने पर डायल 112 और पुलिस अधिकारीयो मोबाइल नंबरों पर तत्काल सूचित करने का अनुरोध किया। कांबिंग के दौरान चौकी इंचार्ज चन्द्रप्रभा रामनयन यादव के अलावा पुलिस और पीएसी और क्युआरटी टीम के जवान मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *