Tuesday, April 30, 2024
स्पोर्ट्स

पाकिस्तान के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हुए यह खिलाड़ी, दर्ज हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड…….. अभी तक टीम ने बनाया इतना रन

 खोले बिना आउट हुए रोहित शर्मा, दर्ज हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड…….. अभी तक टीम ने बनाया इतना रन

खेल डेस्क।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारत की शुरुआत काफी खराब रही है और टीम ने तीसरे ओवर में ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। इनमें रोहित शर्मा खाता खोले बिना आउट हुए जबकि केएल राहुल तीन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों बल्लेबाजों ने शाहीन शाह अफरीदी ने पवेलियन भेजा। शून्य पर आउट होते ही रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित भारत के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जो अपना सातवां टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने राहुल का कैच पकड़ने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं। टीम ने 100 रन पूरे किए।

रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार खाता खोले बिना आउट होने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए है। रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक सबसे ज्यादा सात बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। उनसे पहले, केएल राहुल चार बार और विराट कोहली, ऋषभ पंत, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, आशीष नेहरा और वाशिंगटन सुंदर तीन-तीन बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं।

वहीं, रोहित टी-20 वर्ल्ड कप के किसी मैच में खाता खोले बिना आउट होने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले सुरेश रैना 2016 में, आशीष नेहरा 2010 में, मुरली विजय 2010 में और दिनेश कार्तिक 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *