Friday, May 3, 2024
स्पोर्ट्स

भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने यह , इनका तोड़ा रिकॉर्ड……

रांची। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में चौथे टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप को आउट कर इतिहास रच दिया। उन्होंने ओली पोप के अलावा बेन डकेट, जो रूट बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन को भी आउट किया। हाल ही में टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने वाले इस गेंदबाज ने पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।

अश्विन भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन इस मामले में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। कुंबले ने भारतीय मैदानों पर कुल 63 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 350 विकेट झटके। उन्होंने अपने करियर में कुल 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए। अश्विन ने घरेलू मैदान पर अपने 59वें मैच में उन्हें पीछे छोड़ दिया। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय हैं। यह उपलब्धि भी उन्होंने रांची टेस्ट में ही हासिल की है।

भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी टेस्ट विकेट
रविचंद्रन अश्विन 59 354
अनिल कुंबले 63 350
हरभजन सिंह 55 265
कपिल देव 65 219
रवींद्र जडेजा 43 211

इस मामले में की कुंबले की बराबरी
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने कुंबले की बराबरी की। कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए थे। अश्विन ने 99वें टेस्ट में ही उनकी बराबरी कर ली। उनके टेस्ट में अब कुल 507 विकेट हो गए।

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5+ विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी देश टेस्ट विकेट पारी में 5+ विकेट
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 133 800 67
शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया 145 708 37
रिचर्ड हैडली न्यूजीलैंड 86 431 36
रविचंद्रन अश्विन भारत 99 507 35
अनिल कुंबले भारत 132 619 35

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *