मुख्य आरोपी पहुंची एसपी के पास, कहा शादी का झांसा देकर छ साल किया शारीरिक शोषण…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
बलिया। मोलनापुर निवासी एयरफोर्स जवान के हनी ट्रैप मामले में मुख्य आरोपी युवती भी बलिया एसपी दरबार पहुंच गई है और लिखित गुहार लगाते हुए मामले में कई राज खोले है। हालांकि हकीकत क्या है यह तो तहकीकता के बाद स्पष्ट हो सकेगा किंतु मुख्य आरोपी के लिखित शिकायत करने के बाद पुलिस के समक्ष यह मामला अब पेचीदा हो गया है। मुख्य आरोपित ने मामले में मुकदमा दर्ज होने के करीब छ दिन बाद एसपी को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
युवती ने पिछले छ साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और शादी के बाद उसके शौहर तक से संबंध खराब कराने का अरोप लगाया है। युवती ने मामले में कॉल डिटेल्स खंगालवाने और नारको टेस्ट कराने तक की मांग की है। बताया कि एयरफोर्स जवान से उसके छ साल से संबंध हैं। 2016 में उसकी शादी हुई तो वह इस संबंध से पीछा छुड़ाना चाही किंतु एयरफोर्स जवान ने उसके संबंधों की जानकारी देवरिया निवासी उसके शौहर को दे दी। जिसके बाद उसके शौहर ने 16 जनवरी 2017 को मायके पहुंचा दिया। वह लगभग तीन माह ही अपने ससुराल रह पाई। मायके आने के बाद फिर से खर्च देने और शादी करने का झांसा देकर एयरफोर्स जवान ने शारीरिक शोषण किया।