Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

आयोजित कार्यक्रम में चकिया विधायक ने कही ऐसी बात की लोग हो गए सोचने पर मजबूर……चकिया में 14 सौ करोड़ का बन रहा है……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। विधासन सभा चुनाव 2022 के तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। उधर बीजेपी प्रबुद्ध समाज के लोगों के साथ संवाद स्थापित कर अपने कार्यो को गिना रही है। इसी क्रम में स्थानीय नगर स्थित लक्ष्मी पैलेस लान में रविवार की दोपहर भाजपा विधायक शारदा प्रसाद द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्राह्मण समाज सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक, अध्यक्षता कर रहीं वयोवृद्ध चिकित्सक गीता शुक्ला व सासंद प्रतिनिधि सोनभद्र कैलाश दूबे ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि सबका सम्मान, सबका साथ, सबका विकास के उद्देश्य को लेकर हमने अपने विधान सभा में कार्य किया। जितना काम माननीय आदित्य नाथ योगी जी के सरकार में चकिया विधान सभा में हुआ है। उतना आज तक कभी नहीं हुआ। 14 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का शिलान्यास तत्कालिन गृहमंत्री व चकिया के लाल माननीय राजनाथ सिंह द्वारा किया गया। जो आज तेजी से काम चल रहा है। वहीं विधान सभा के चारो तरफ रोड़ों का जाल बिछाया गया।

विधायक ने यह भी कहा कि सदियों से ब्राह्मण हमारे लिए पुज्यनीय है। उनका सम्मान हमेशा करता रहा हूं। चुनाव आते जाते रहेंगे लेकिन उनका सम्मान कल भी किया आज भी करुंगा। गुरु के दिखाए हुए रास्ते पर ही हम आज यहां तक आज पहुंचे हैं। अपील करते हैं कि आप सभी लोग अपने गुरु का सम्मान व उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलें।

वहीं अध्यक्षता कर रहीं वयोवृद्ध चिकित्सक व समाजसेवी गीता शुक्ला ने कहा कि आज हमें एक होकर अपने आने वाले पीढी के लिए सोचना पड़ेगा। क्योंकि जब समाज का बच्चा शिक्षित होगा तो उसके आने वाली पीढी शिक्षित होगी और वे अपने अधिकार को जानकर डाक्टर, ंइंजीनियर, विधायक, सांसद, मंत्री, प्रधानमंत्री, वैज्ञानिक बनकर देश व समाज की सेवा करते हुए अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे। कमिया तो हर किसी में होता हैं। लेकिन कमियों को भूलकर आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे, संचालक विजयानंद द्विवेदी, मदन पांडेय, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ट के नरेन्द्र पांडेय, बेचन दूबे, रंगू बाबा, नागेश पांडेय, अरविंद पांडेय, अवनीश द्विवेदी, बीके मिश्रा, लकी जायसवाल, अनिल सिंह, चिरकूट पांडेय, मंशा राम तिवारी, विनोद पांडेय, जगत तिवारी, कन्हैया पांडेय हरिराम पांडेय, शिद्ध नाथ तिवारी, संजीव दूबे, वेद प्रकाश चौबे, राम प्रकाश पाठक, शिव कुमार पाठक, रवि उपाध्याय सहित सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *