Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में चार आईपीएस और सात पीसीएस अफसरों का तबादला…..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अभी भी तबादला जारी रखा है। चार आइएएस के साथ सात पीसीएस अधिकारियों का रविवार देर रात तबादला किया है।

आइपीएस अधिकारियों में चर्चित आइपीएस अधिकारी डॉ. अजय पाल को मुख्यधारा में लाया गया है। उनको एसपी पीटीसी उन्नाव के पद से अब एसपी यूपी 112 लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। एसपी यूपी 112 के पद पर तैनात रहे आइपीएस अफसर बृजेश सिंह को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, लखनऊ बनाया गया है। आइपीएस अफसर नागेश्वर सिंह को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, उन्नाव के पद पर भेजा गया है। आइपीएस अफसर कैलाश सिंह को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, आगरा के पद पर भेजा गया है। वह अभी तक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे।

सरकार ने सात पीसीएस अफसरों को भी बदला

योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार देर रात सात पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर विकास प्राधिकरण के रिक्त पद पर आजमगढ़ के अपर जिलाधिकारी ;वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद की तैनाती की गई है। चीनी मिल संघ में प्रधान प्रबंधक आजाद भगत सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ के पद पर तैनात किया गया है। कासगंज में उप जिलाधिकारी ललित कुमार को पदोन्नति देते हुए प्रधान प्रबंधक चीनी मिल संघ के पद पर तैनाती दी गई है। सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण राम सिंह गौतम को हटाकर चीनी मिल संघ में ज्वाइंट एमडी बनाया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मिर्जापुर के पद पर तैनात उदय प्रताप सिंह को हटाकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर तैनाती दी गई है। ग्रेटर नोएडा में ओएसडी के पद पर तैनात शिव प्रताप शुक्ला को पदोन्नति देकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मिर्जापुर के पद पर तैनाती दी गई है। बदायूं में उप जिलाधिकारी राधेश्याम सिंह को पदोन्नति देकर गोरखपुर में अपर नगर आयुक्त बनाया गया है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *