Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: इस कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, देखते ही पुलिस को भागने लगा….गया जेल

पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सैयदराजा, चन्दौली।
सैयदराजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को बगही सोसायटी के समीप एनएच- 2 पर चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को 2.300 कि.ग्रा. नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में थाना सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने मंगलवार को सुबह 06 बजे उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल महाराणा प्रताप एवं कांस्टेबल संदीप अत्री के साथ एक टीम गठित कर क्षेत्र के बगही सोसायटी के समीप एनएच- दो पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच कर रहे थे कि इस दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से एक झोला लेकर आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति दूसरी दिशा की तरफ तेजी से भागने लगा। परन्तु तब तक पुलिस द्वारा दौड़ा कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा जब उसके झोले की तलाशी ली गयी तो झोले के अंदर 2.300 कि. ग्रा. अवैध गांजा बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त किशोरी राजभर पुत्र दशरथ राजभर ग्राम गुरेहू थाना धानापुर जनपद चन्दौली का रहने वाला शातिर किस्म का गांजा तस्कर है। बताया कि अभियुक्त एक झोले में अवैध गांजा लेकर तस्करी के जरिये बिहार में बेचने के लिए जा रहा था कि थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत मय हमराह द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.स. 123/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *