Saturday, April 27, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

कहीं इस लत की गिरफ्त में आपका लाड़ला भी तो नहीं…..ध्यान से पढ़ें दुष्प्रभावों को…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। केस एक कमला नगर में रहने वाले एक बड़ी कंपनी में अधिकारी ने कोरोना काल में वर्क फ्राम होम के चलते घर में नेट कनेक्शन ले लिया। इससे नवीं में पढ़ने वाले पुत्र को भी आनलाइन क्लास में आसानी हो गई। आनलाइन क्लास के चलते पिता ने बेटे ने लैपटाप लेकर दे दिया। बेटे ने लैपटाप पर पढाई के साथ ही दर्जनों वेब सीरीज और क्राइम से संबंधित सीरियल देख डाले। उसके व्यवहार में उग्रता आ गई। उसने अपने सगे संबंधियों को अर्नगल मैसेज भेजना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बात.बात पर मारपीट करने उनके घरों पर जाना शुरू कर दिया। बेटे के व्यवहार में आए बदलाव से परेशान परिवार को उसकी काउंसिलिंग मनोचिकित्सक से करानी पड़ रही है।

केस दो हरीपर्वत इलाके का रहने वाला 18 साल का युवक बीएससी का छात्र है। वह दिन में परिवार से अलग.अलग और गुमसुम रहता था। मगर रात में तीन.तीन बजे तक वह इंटरनेट पर सक्रिय रहता। माता.पिता ने इसे लेकर टोका तो वह उनसे झगड़ा शुरू हो गया। उनकी बातों को मानना छोड़ दिया। पिता ने बेटे की आदत को छुड़ाने के लिए नेट कनेक्शन बंद करा दिया। इससे बेटा बेचैन हो गया। इसे लेकर पिता से झगड़ा हो गया। बेटे की हालत देख पिता को उसे मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में काउंसिलिंग के लिए लेकर आना पड़ा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *