Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशबरेली

यह ट्रेन 10 दिन रहेगी बंद, जानें ट्रेन संचालन बंद करने की वजह…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बरेली। रायबरेली.प्रतापगढ़ और वाराणसी के बीच डबलिंग के लिए होने वाली प्री इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग के काम के चलते रेल संचालन बाधित रहेगा। जिसे देखते हुए पंजाब मेल व जनता एक्सप्रेस को 10 दिन के लिए निरस्त किया गया है। इन ट्रेनों को 16 से 25 जून तक के लिए निरस्त किया गया है। 18 से 22 जून तक इन सेक्शनों के बीच प्री इंटरलाकिंग व 23 से 25 तक नान इंटरलाकिंग का काम होगा। रेल बोर्ड ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इसी के चलते वाराणसी से देहरादून जाने वाली 04265 जनता स्पेशल को 16 से 25 जून और वापसी में यह ट्रेन 17 से 25 जून तक रद रहेगी। जबकि हावड़ा से अमृतसर तक चलने वाली 03005 पंजाब मेल को भी 16 से 25 व वापसी में यह ट्रेन 18 से 25 जून तक नहीं चलेगी। पंजाब मेल 03006 को 17 जूनए जबकि 02356.57 अर्चना एक्सप्रेस को 23 जून तक मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा।

जल्द चलेंगी दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन उत्तर रेलवे मुख्यालय बड़ौदा हाउस से आम यात्रियों को सहूलियत के लिए सूची मांगी गई है। इसके लिए रेल बोर्ड मंथन भी कर रहा है। मुरादाबाद मंडल से रेल बोर्ड को कुल 11 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की सूची बड़ौदा हाउस को भेजी गई है। बता दें कि मुरादाबाद मंडल से अभी एक भी पैसेंजर ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा है। रेल बोर्ड को भेजी गई सूची में 54377.78 बरेली.प्रयागराज, 54461.62 बरेली. बांदीकुई शामिल हैं।

जम्मू जानें वालींं ट्रेनें जुलाई तक फुल कोरोना शांत हुआ तो साधना और सुकून की तलाश में लोग निकलने लगे हैं। यही वजह है कि जम्मू और कामाख्या जाने वाली ट्रेनें शुरू होते ही पैक हो गई। जुलाई तक बरेली से जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है। साथ ही देहरादून जाने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस और काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस भी जुलाई तक पूरी तरह से पैक है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भयावह रही है। सब काम छोड़ घरों में कैद रहने को मजबूर रहे हैं। वहीं अब कोरोना के शांत होने पर साधना और शांति की तलाश में लोग जुट गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *