Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली डीएम कार्यालय से आदेश जारी,, 20 से प्रत्येक विकासखण्डों में इन – इन तारीखों को होगा आयोजित……….4 फोटो और बैंक पासबुक लेकर पहुंचे , चकिया में 1 अगस्त को

 

चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज

जनपद में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु एक विशेष अभियान दिनांक- 20.07.2022 से चलाया जा रहा है। इस अभियान का आयोजन विकास खण्डवार निम्न तिथियों में किया जायेगा। डीएम कार्यालय से पत्र हुआ जारी।

चिन्हांकन शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें 03 वर्ष पूर्व योजना का लाभ प्राप्त हुआ है जो वर्तमान वर्ष में कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हांकन के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नही बने हुए हैं, उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यू०डी०आई०डी०) बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएँ यथा-करेक्टिव सर्जरी / कॉक्लियर इम्प्लाट सर्जरी, दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण / संचालन, पालनहार एवं शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया

चहनिया विकास खंड में 25 जुलाई सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक, 26 जुलाई को धानापुर विकास खंड में, 27 जुलाई को सकलडीहा विकास खंड, 28 को बरहनी विकास खंड में, 29 नियामताबाद विकास खण्ड में, 30 को शहाबगंज में, 1 अगस्त को चकिया में, 2 अगस्त को नौगढ़ विकास खंड में।5 अगस्त को सदर विकास खंड में सुबह 11 बजे से 4 शाम तक आयोजित किया जायेगा।

1- प्रचार-प्रसारः- जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने ऑगनबाडी कार्यकत्रियों व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों / विशेष शिक्षकों/कर्मचारियों के माध्यम से इस अभियान का प्रचार-प्रसार करायेगे।

शिविर में लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन को आय प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू०डी०आई०डी० कार्ड की छाया प्रति एवं दिव्यांगता प्रर्दशित करती 04 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना आवश्यक होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *