Tuesday, April 30, 2024
बिहार

इस दूल्हे का अनोखा शौक, लांग ड्राइव के लिए दहेज में मांगी कार, नहीं मिली तो पत्नी को निकाला…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरपुर। विकास के तमाम आयामों को छूने के बाद भी कुछ कुरीतियों अब भी अपने सामाज में जड़ जमाए हुए है। दहेज उनमें से एक है। अब जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के इस मामले को ही लें। इन साहब को लांग ड्राइव पर जाने का शौक है। इसके लिए इन्हें कार चाहिए। मगर खुद इसके पास एक फूट कौड़ी भी नहीं है। शादी होने लगी तो सोचा यह अपनी शौक पूरा करने का बेहतर मौका है। ससुरालवालों से कार की डिमांड कर दी। बेटी की शादी करने की मजबूरी में उस समय उनलोगों ने भी हां कर दी। सोचाए शादी हो जाए तो फिर किसी तरह मना ही लेंगे। ऐसा ही हुआ। पहले कार के लिए हामी भर दी। जब शादी के बाद लड़की अपने ससुराल आई तो एक माह तक सब सही रहा। इसके बाद कार का शौक फिर चर्राया। मांग शुरू हो गई। जब कहने से नहीं मिली तो मारपीट शुरू कर दिया। न केवल विवाहिता को वरन उसके घरवालों के साथ भी मारपीट की और अब तो हद ही कर दी। विवाहिता को घर से ही निकाल दिया है। वह न्याय पाने के लिए थाने के चक्कर काट रही है।

दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया

प्राप्त जानकारी के अनुसार साहेबगंज थाना के पकड़ी असली गांव की मनीषा कुमारी ने अपने पति अभिजीत कुमार समेत सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने कहा है कि उसका ननिहाल सरैया के बासोकुंड पड़ता है। वहीं से 24 नवंबर 2019 को उसकी अभिजीत कुमार के साथ शादी हुई थी। उस समय उसके घर वाले और ननिहाल के लोगों ने अपने सामथ्र्य के अनुसार पांच लाख रुपये का दहेज दिया था। इसके बाद जब वह शादी कर ससुराल आई तो एक माह के बाद ही कार की मांग की जाने लगी। इतना ही नहीं मायके वालों के साथ भी मारपीट की गई। करीब ढाई लाख रुपये का आभूषण छीन लेने के बाद ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *