Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

कोरोना का कहरः घुटनों पर बैठ युवक ने अधिकारी से लगाई गुहार, बोला. अब पिता की जान आपके हाथ में है…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

इन दिनों कोविड पीड़ितों के लिए संजीवनी बने ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए मारामारी मची हुई है। ऐसे में महराजगंज जिला अस्पताल के सीएमएस कक्ष की एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक दर्द भरे आवाज में सीएमएस से पिता की जान बचाने की गुहार लगा रहा है।

युवक का दर्द देखकर थोड़ी देर में सीएमएस पसीजे इसके बाद उसके पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतजाम करवाया। इसके बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली। सोशल मिडिया में वायरल हो रहे तस्वीर एवं वीडियो ने बेहतर व्यवस्था के दावों की पोल खोलकर रख दी है। युवक के एक.एक शब्द में सिस्टम की बदहाल व्यवस्था की झलक दिखी। युवक का नाम अर्जुन बताया जा रहा है।

उसके पिता की तबियत खराब हुई तो वह जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। लेकिन उसे ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं मिली। यह देखकर युवक परेशान हो गया। वह ऊपरी तल पर सीधी सीएमएस के कार्यालय में पहुंचा। उस सीएमएस कुछ मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे।

इतने में युवक सीएमएस के सामने घुटने टेकते हुए रोने लगा। बिलखते हुए उसने ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद सीएमएस ने उसके पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की। सीएमएस डॉ. एके राय ने बताया कि युवक के अनुरोध पर तत्काल व्यवस्था कराई गई। मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए हर संभव कोशिश जारी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *