Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

कोविड प्रोटोकॉल के साथ इतने जिलों में आज से नामांकन शुरू, पहले चरण का मतदान…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार चुने जाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होगा। जिसके लिए नामांकन पत्र खरीदने वाले 18 जिलों के प्रत्याशी शनिवार से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कोविड प्रोटोकॉल के साथ नामांकन प्रक्रिया दो दिन यानी रविवार तक चलेगी। सभी 18 जिलों में ग्राम प्रधान तथा जिला पंचायत सदस्य सुबह आठ बजे से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। नामांकन शाम पांच बजे तक चलेगा।

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए 18 जिलों में नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है। नामांकन की प्रक्रिया रविवार को चलेगी। रविवार को शाम पांच बजे तक पर्चे भरने का काम चलेगा। दोनों दिन 18 जिलों के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे के बीच नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे।

15 अप्रैल को प्रस्तावित पहले चरण के मतदान के लिए जिला पंचायत सदस्यए क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के नामांकन पत्र शनिवार व रविवार को जमा होंगे। नामांकन पत्रों की जांच पांच व छह अप्रैल को सुबह आठ बजे से की जाएगी। उम्मीदवार अपने नाम सात अप्रैल को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक वापस ले सकते हैं। इनके नाम वापसी के बाद इसी दिन दोपहर तीन बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। मतदान 15 अप्रैल की सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। पहले चरण में सहारनपुर, बरेली, गाजियाबाद, रामपुर, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, हरदोई, प्रयागराज, रायबरेली, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर व भदोही में मतदान होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *