Tuesday, April 23, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी में बेरोजगारों के ल‍िए पर‍िवहन व‍िभाग की अच्‍छी पहल, जान‍िए कैसे शुरू होगा रोजगार….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार देने वाली यह एक अच्छी खबर है। अब सिर्फ गिनी चुनी संस्थाएं ही नहीं निजी क्षेत्र भी प्रदूषण जांच केंद्र खोल इसे रोजगार का जरिया बना सकेंगे। तय नियमों और शर्तों का पालन करने वाला कोई भी व्यक्ति इसे व्यवसाय के रूप में अपना सकेगा। सचल प्रदूषण केंद्र भी आवेदक खोल सकेगा। मात्र बीस दिन के भीतर आवेदक इसे प्राप्त कर सकेगा। परिवहन विभाग इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठ रहा एक अच्छा कदम मान रहा है बल्कि बेरोजगारों को इसी के सहारे रोजगार के भी अवसर देने जा रहा है। पोर्टल तैयार हो चुका है। इसी माह के प्रथम पखवारे में प्रणाली अपग्रेड होने के बाद पोर्टल और वेबसाइट आमजन के लिए खोल दी जाएगी। इच्छुक आवेदक प्रदूषण जांच केंद्र लेने के लिए ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकेगा।

ये लोग ले सकेंगे प्रदूषण जांच केंद्र

अब कोई भी व्यक्ति केंद्र लेने के लिए कर सकेगा आवेदन

परिवहन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त गैराज

एनजीओ, ट्रस्ट, फर्म, कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, पब्लिक लिमिटेड, पार्टनरशिप, प्रोपराइटरशिप
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की कार्यशाला मोबाइल वैन प्रदूषण केंद्र

अगर कोई व्यक्ति सचल प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहता है तो उसके पास अपना वाहन होना चाहिए। इसमें प्रदूषण जांच उपकरण फिट होना चाहिए। इसे लेकर वह संभाग के अंर्तगत गांव, ग्रामीण बाजारों, तहसीलों, ब्लॉक और थाना क्षेत्रों समेत कई स्थानों पर वाहनों की जांच कर प्रमाणपत्र जारी कर सकेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *