Saturday, April 27, 2024
नई दिल्ली

पेट्रोल, डीजल के दाम में फिर लगी आग, जानिये. दिल्ली. एनसीआर में कीमत…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दामों में इजाफे के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर इजाफा हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 30.30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 86.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल के दामों में यह वृद्धि शुक्रवार 6 बजे से हुई है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 93.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

जानें. प्रमुख शहरों में पेट्रोल.डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 86.95 तो डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 93.44 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 89.39 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि डीजल की कीमत 82.33 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 88.01 रुपये प्रति लीटर हैं तो डीजल 80.71 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 86.14 रुपये है। तो डीजल 77.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 86.08 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है तो डीजल 77.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
जनवरी से लेकर अब तक पेट्रोल 3 रुपये 24 पैसे तक महंगा हो चुका है।
नए साल में 03.24 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल।
पिछले 10 महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *