Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

महराज जी 12 साल पहले आपने दिलाया था कब्‍जा….सीएम को याद आ गया पूरा वाकया और एक घंटे में खाली हो गई जमीन….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार की सुबह प्रशासन ने खोवा मंडी गली में स्थित 900 स्कवायर फीट जमीन से कब्‍जा हटवाया। बाउंड्री ध्‍वस्‍त कराने के बाद इसका कब्‍जा जनता दरबार में शिकायत करने वाले परिवार को वापस दे दिया। 17 जनवरी को प्रशासन ने ही इस जमीन पर प्रभाकर द्विवेदी को कब्जा दिलवाया था। किस आधार पर कब्जा दिलवाया गया इस पर कोई भी अधिकारी कुछ बोल नहीं रहा है। वर्ष 2009 में भी कब्जा करने का प्रयास हुआ था। तब योगी आदित्यनाथ सांसद थे। मौके पर पहुंच कर पीडि़त परिवार को वापस जमीन पर कब्जा दिलवाया था।

जनता दरबार में शिकायत के बाद आनन.फानन में हुआ ध्वस्तीकरण

गोलघर खोवा मंडी गली में 900 स्कवायर फीट जमीन पर कब्‍जे को लेकर पिछले 12 साल से विवाद चल रहा है। जमीन पर राजेन्द्र के परिवार का कब्जा था। 17 जनवरी को जिला प्रशासन ने उनसे जमीन खाली कराकर प्रभाकर प्रभाकर द्विवेदी को दे दिया। गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे राजेन्द्र यादव ने जनता दरबार में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को बताया कि 1983 से ही जमीन पर उनका परिवार काबिज है। दस्‍तावेज दिखाने के बाद भी प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी। मुख्‍यमंत्री काे बताया कि 12 साल पहले भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हुई थी। तब आप ने मौके पर पहुंच कर कब्जा दिलाया था। जिसके बाद मुख्‍यमंत्री ने जनता दरबार में मौजूद प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अवैध कब्‍जा तुरंत हटवाने का निर्देश दिया। जिसके बाद एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, सीओ कैंट, प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रभाकर द्विवेदी का निर्माण गिरवाकर जमीन राजेंद्र यादव को वापस कर दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *