Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

आये दो यात्रियों के पास से 70 लाख का सोना बरामद, एक्सरे जांच में कस्टम ने पकड़ा….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। कोरोना काल के दौरान विदेश में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए शेड्यूल विमानों का संचालन नहीं हो रहा है। फंसे हुए भारतीयों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन तथा एयर बबल विमान संचालित कराए जा रहे हैं। लोगों को राहत देने के लिए चलाए जाने वाले विमानों में भी तस्कर, सोने की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर आए दो यात्रियों के पास से कस्टम टीम ने 70 लाख से अधिक का सोना बरामद किया। जांच पड़ताल और कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद शुक्रवार को कस्टम के अधिकारियों ने इसका खुलासा किया।

जानकारी अनुसार बुधवार को शारजाह से वाराणसी पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई8241 से आने वाले यात्रियों की जांच कस्टम की टीम द्वारा की जा रही थी। एक्सरे जांच के दौरान सिवानए बिहार निवासी शिवम कुमार शाह के सामानों में सोना होने की आशंका हुई। उसके बाद लगेज खुलवाया गया। उसमें रखे सभी समानों का अलग.अलग एक्सरे किया गया। डीप फ्रायर के एक्सरे में पता चला कि सोना उसी के अंदर है। उसके बाद उसे इलेक्ट्रिक कटर से कटवाया गया। डीप फ्रायर के अंदर हाट प्लेट के नीचे 1164.450 ग्राम सोना छुपाया गया था। बरामद सोने की कीमत 58,80,472 रुपया बताया गया। कस्टम के सहायक आयुक्त पवन कुमार सिंह ने बताया कि सोने को इस तरह छुपाया गया था कि पकड़ पाना मुश्किल था। छिपाने के ढंग से यह स्पष्ट है कि सोने के छिपाने का काम किसी शातिर तस्कर द्वारा किया गया है। यह सोना फैक्ट्री में सामान के उत्पादन के समय ही उसमें फिक्स कर दिया जाता है। इसी तरह इसी विमान से आये दूसरे यात्री के लगेज की जांच के दौरान ग्राइंडर मशीन के इंडक्शन क्वायल में छुपा कर रखा गया 232.620 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिसकी कीमत 11,74,731 रुपया बताया गया। सोना बरामद करने वाली टीम की मुख्य कस्टम आयुक्त, पटना परिक्षेत्र निशीथ गोयल और कस्टम आयुक्त लखनऊ वेद प्रकाश शुक्ला ने प्रशंसा किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *