बिजनौर। चौराहे पर फायरिंग कर भाग रहे कार सवार चार बदमाशों की कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर नहर में गिर गई। बदमाशों को पकड़ने के दौरान दो सिपाही खंभे से टूटकर गिरे तार से टकरा गए और करंट की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां बागपत के हेवा गांव निवासी सिपाही मनोज कुमार की मौत हो गई।
कार से घायल एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। तीन की तलाश में देर रात तक कांबिग जारी थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे शहर कोतवाली क्षेत्र में नगीना रोड के चक्कर चौराहे पर स्विफ्ट कार सवार चार बदमाशों ने छह-सात राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद नशे में धुत बदमाश नगीना रोड पर भागने लगे। चौराहे पर तैनात यूपी 112 पीआरवी ने बदमाशों का पीछा किया।
कार से निकलकर भागने लगे बदमाश
बदमाश सालमाबाद नहर पटरी पर मुड़ गए। कुछ दूर चलने पर बदमाशों की कार के सामने पुलिस की एक और गाड़ी आ गई। इस पर बदमाशों ने कार दौड़ा दी। अनियंत्रित कार पटरी के किराने बिजली के खंभे से टकराकर नहर में गिर गई। कार से निकलकर बदमाश भागने लगे।
बदमाशों का पुलिसकर्मियों ने किया पीछा
पीवीआर पर तैनात पुलिसकर्मी मनोज कुमार और गंगाराम ने बदमाशों का पीछा किया। इसी दौरान दोनों पुलिसकर्मी खंभे से टूटकर गिरे तार के करंट की चपेट में आकर नहर में गिर गए। तीन बदमाश भाग निकले। जबकि गंभीर रूप से घायल एक बदमाश नीरज निवासी गांव झाल थाना हीपपुर दीपा कार में फंसा रह गया। गोताखोर व अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों सिपाही व घायल बदमाश को नहर से बाहर निकाला और हीलर्स अस्पताल पहुंचाया।
देर रात मनोज कुमार की मौत
देर रात सिपाही मनोज कुमार पुत्र बिजेंद्र निवासी गांव हेवा, बागपत की मौत हो गई। मनोज पत्नी व पांच साल के बच्चे के साथ बिजनौर में रहते थे। उनकी तैनाती पीआरवी में थी। सिपाही गंगाराम की हालत गंभीर बनी हुई है।
बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही मनोज कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल सिपाही गंगाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। संजीव वाजपेयी, एएसपी सिटी