Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेश

प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, चाय में मिलाई चूहे मारने वाली दवा……

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।

मेरठ हत्याकांड के बाद अब बरेली में भी एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। आरोपी पत्नी ने चाय में चूहे मारने की दवा मिलाकर अपने पति को पिला दी। इसके बाद पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पूरा मामला नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी का बताया जा रहा है। यहां संविदा पर एक सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत शख्स की हत्या हुई है। आरोप है कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत उसकी हत्या की है। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत कार्यालय के पीछे किराये के मकान में रहने वाले युवक केहर सिंह का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पहले लोगों को लगा कि आत्महत्या का मामला है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने के निशान मिले, जिसके बाद हत्या की पुष्टि हुई।

दरअसल, मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि केहर सिंह की पत्नी उसकी मर्जी के खिलाफ एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करती थी। उसी मेडिकल कॉलेज में काम करने वाला पिंटू नाम का लकड़ा उसके साथ अक्सर रसोई घर में रहता और खाना बनाता था। परिजनों ने यह भी बताया कि दोनों के बीच अवैध संबंधों की जानकारी होने पर केहर सिंह ने इसका विरोध किया था। इस बात को लेकर पत्नी से कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। पुलिस का मानना है कि साजिश के तहत पहले नशा दिया गया और फिर हत्या कर दी गई। फिलहाल मृतक के भाई की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी पिंटू के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

एसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि 13 अप्रैल को थाना फतहगंज पश्चिमी कस्बे में केहर सिंह नाम के व्यक्ति का शव मिला था। व्यक्ति का शव उसके कमरे में ही फंदे से लटकता मिला। मकान का कमरा अंदर से बंद था। पत्नी की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जिसमें मृत्यु का कारण गला घोंटने से होना पाया गया। इसके बाद मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी पिंटू को नामजद करते हुए हत्या की तहरीर दी। वहीं पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने मृतक को चाय में चूहे मारने की दवा पिलाने की बात स्वीकार की। इसके अलावा दोनों में काफी लंबे समय से विवाद की भी जानकारी सामने आई है। 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *