Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेश

आंगनबाड़ी भर्ती में घपला… सीडीपीओ पर रिश्वत लेने का आरोप, वीडियो वायरल

बरेली, लखनऊ।

में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती शुरू से ही संदेह की घेरे में रही है। अब सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) के रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। ऐसे में विभाग के निष्पक्ष भर्ती के दावे पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं अधिकारी एक-दूसरे को बचाने में लगे हुए हैं।

शासन के निर्देश पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदों के लिए भर्ती की गई थी, लेकिन जिले में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी मनमानी करते हुए अभ्यर्थियों से जमकर उगाही की। आवेदनकर्ताओं को आरोप है कि जिस अभ्यर्थी ने ज्यादा रुपये दिए, उसका चयन मानकों को दरकिनारे करते हुए कर लिया गया। इसको लेकर बीडीओ, विभागीय अधिकारी, सीडीओ, डीएम तक से शिकायत की गई, लेकिन विभागीय अधिकरियों ने उच्चाधिकरियों को गुमराह करते हुए भर्ती को निष्पक्ष होना बताया और अपनी रिपोर्ट दी। जिसके बाद में मामला धीरे-धीरे शांत होने लगा।

डेढ़ लाख रुपये मांगने का आरोप 
इसी बीच में ब्लॉक आलमपुर जफराबाद का चार्ज संभाल रहे सीडीपीओ कृष्ण चंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह किसी महिला से रुपये लेते दिख रहे हैं। गांव टिटौली निवासी वीरवती ने बताया कि सीडीपीओ ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें 17 हजार रुपये पहले दे दिए थे। बाकी रुपये कार में दिए थे। जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया था। चयन नहीं होने पर सीडीपीओ के रुपये मांगे हैं तो वह देने से इनकार कर रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने डीएम से भी की है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी। उसके बाद में जो भी स्थिति सामने आएंगी। उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *