चंदौली – पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…… पंजाब से जा रहा था, पुलिस की पड़ी नजर, धरदबोचा….आप कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान,65 लाख का…… ढककर रखा गया था चंदौली
चंदौली। थाना अलीनगर पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिन्धीपुल के समीप नेशनल हाईवे पर पंजाब से बिहार जा रही 5648.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में किया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रूपये बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के सिन्धीपुल के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक से कुल 5648.4 लीटर बरामद अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से बिहार जा रही है। मुखबिर की की सूचना पर पुलिस व स्वाट टीम ने घेरे बंदी कर ट्रक घेर लिया। तस्करों द्वारा ट्रक को त्रिपाल से ढका गया था। त्रिपाल हटाकर चेक किया गया तो 50 बोरी व्हीट वाल पुट्टी रखी गयी थी। पुट्टी को हटाकर देखा गया तो ट्रक में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रूपये है।
पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, निरीक्षक अपराध रमेश कुमार, आशीष मिश्रा, अमित सिह, मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, सीओ मुगलसराय आशुतोष तिवारी, सीओ सदर राजेश राय मौजूद रहे।
Related posts:
यूपी में टमाटर के बाद अब 50 बोरी अदरक की चोरी, बस्ती में घर पर रुका था ड्राइवर, 400 से 500 किग्रा है...
अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, चुनाव प्रचार के दौरान हुआ...
भगवान किसी को न दे ऐसा बेरहम बेटा बहू, आंखों में आंसू ला देता है 105 साल की बूढ़ी मां की पिटाई का वी...