Wednesday, May 14, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024

जब DM चंदौली ने कहा, दिया निर्देश बिना नोटिस दिये बगैर किसी के मकान का न हो तनिक नुकसान……….वर्ना संबंधित के खिलाफ शख्स कार्यवाही की जाएगी

चन्दौली।

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में चन्दौली से सैदपुर 4 लेन तथा हिंगुतर, नादी,रामगढ़,गुरेरा 2 लेन सड़क निर्माण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

उक्त सड़क के चौड़ीकरण कार्य में जितने भी गाटा एवं खातेदार प्रभावित हैं छूटे सभी लोगों का अंश निर्धारण का कार्य कर शीघ्र ही मूल्यांकन दर निर्धारित करते हुए शासनादेश के अनुसार समस्त प्रभावित काश्तकारों के भुगतान की कार्यवाही की जाए। यदि किसी का स्ट्रक्चर/मकान/दुकान बना है तो उसका भी उचित मुआवजा दिया जाएगा बशर्ते वो जमीन निजी काश्तकार या निजी व्यक्ति की होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं लेखपाल को यथाशीघ्र भुगतान करने हेतु निर्देश दिए। लेट-लतीफ एवं सुस्ती बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। 

बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, नायब तहसीलदार सहित अन्य भूमि अधिग्रहण से संबंधित व्यक्ति उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *