विद्यापीठ को उड़ीसा में मिला बड़ी सफलता……..मिला इसमें स्वर्ण पदक…… रचा इतिहास , कुलपति व कुलसचिव ने दिया बधाई, टीम के मैनेजर चकिया डिग्री कॉलेज के डाक्टर…..
वाराणसी, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
उड़ीसा में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2024 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की टीम ने इंडियन राउंड टीम प्रतियोगिता की महिला वर्ग में स्वर्ण तथा इंडियन राउंड टीम प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है ।
भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी कट में 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यापीठ वाराणसी की तरफ से प्रतिभाग करते हुए पुरुष वर्ग में हर्षवर्धन सिंह ,राकेश, गुरदास एवं निहाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता वही महिला वर्ग में सुनीता भारद्वाज ,महिमा मिश्रा, आकांक्षा आर्या एवं जगवंती ने गोल्ड मेडल जीता ।
इस टीम के प्रशिक्षक प्रोफेसर( डॉ) रणधीर सिंह रहे जो डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरवतालाब (राजातालाब) वाराणसी में कार्यरत हैं तथा चंदौली जनपद के ग्राम सढान के मूल निवासी हैं । टीम के टीम मैनेजर डॉक्टर सरवन कुमार यादव रहे जो सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय चकिया चंदौली में कार्यरत है ।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कि इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ,कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पांडे ,क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमार, सचिव डॉ नवरत्न सिंह ,डॉ राधेश्याम, डॉ अमरेंद्र सिंह, कुमारी बिना ने खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
Related posts:
हिरासत में शहर का बड़ा प्रॉपर्टी डीलर, पांच में अब तक तीन की मौत, घर में घुसकर की फायरिंग.....
चकियाः लगा झटका, कोर्ट ने लगाया रोक, केंद्र के प्रभारी बनकर देंगे सेवा.......पहुंचकर संभाली कमान.......
जयमाल के बाद दुल्हन का कत्ल, गोली मारकर फरार हो गया सिरफिरा.........मचा कोहराम,, SSP पहुंचे मौके प...