तीन दिनों से चल रही प्रशासनिक कसरत के बाद आखिरकार मंगलवार को शहर के चित्तू पांडेय स्थित इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण कर बनाए गए भाजपा के कैंप कार्यालय पर नगर पालिका का बुलडोजर चल ही गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
पहले पुलिस कर्मियों ने भाजपा के कैंप कार्यालय में प्रवेश किया ओर उनके बाहर निकलते ही नपा के बुलडोजर ने ध्वस्तिकरण की कार्रवाई आरंभ कर दी। इस दौरान टीम को किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा।
इसके पहले नपा ने दो बार अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर भाजपा के नेता अपने समर्थकों के साथ कुर्सी लगाकर बैठ जाते थे, जिससे अतिक्रमणरोधी टीम को बैरंग लौटना पड़ता था।
सोमवार को भी जिला व नपा प्रशासन की अतिक्रमणरोधी टीम लाव लश्कर के साथ मौके पर जुटी थी, लेकिन एनवक्त पर टीम कदम चौराहा से सतनीसराय मार्ग पर अतिक्रमण हटाने चली गई। इसके पूर्व बीते सप्ताह शनिवार को भी अतिक्रमणरोधी टीम अतिक्रमण कर बनाए गए कैंप कार्यालय को हटाने का प्रयास किया था
तब एक भाजपा नेता से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीखी नोंकझोंक हुई थी। इस मौके पर प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, सीओ सिटी गौरव कुमार, तहसीदाल सदर मनोज राय, ईओ सुभाष कुमार, केएनए अमरनाथ, भारतभूषण मिश्रा, अनिल कुमार राम, प्रवीण कुमार, संतोष पांडेय, आदि मौजूद रहे।