चंदौली DPRO ने जन्मोत्सव में लापरवाही बरतने पर लिया बड़ा एक्शन……एक साथ 8 कर्मियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित….. कार्रवाई से मचा हड़कंप
8 सफाईकर्मियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित
एडीओ पंचायत की रिपोर्ट किया कार्रवाई
चंदौली।
जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंहा गुरुवार को एडीओ पंचायत चहनिया के पत्र पर बड़ा एक्शन लेते हुए 8 सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित 2 सफाईकर्मियों को सकलडीहा, बरहनी व सदर विकास खंड से 3 -3 सफाईकर्मियों को निलंबन अवधि तक सम्बद्ध कर दिया।
बता दें कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खण्ड सदर ने 4 सितम्बर को पत्र के माध्यम से डीपीआरओ को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत रामगढ़ विकास खण्ड चहनियां में स्थित परमपूज्य अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी महराज का जन्मोत्सव बीते 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक (तीन दिवसीय) कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु खुशुरूद्दीन सफाई कर्मी ग्राम पंचायत गौरी की ड्यूटी लगायी गयी थी इनके द्वारा उपस्थित नही हुए जिसके क्रम मे एडीओ पंचायत सदर द्वारा 2 सितम्बर को नोटिस निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। सफाई कर्मी द्वारा स्पष्टीकरण न देकर अन्य सफाई कर्मियो को साथ लेकर सहायक विकास अधिकारी (पं०) विकास खण्ड सदर कार्यालय में जबाब सवाल, नेता गिरी एवं उदण्डता किया गया एवं इसके पहले भी कही अगर रोस्टर लगाया जाता है तो इनके द्वारा जनप्रतिनिधियों से दबाव डलवाकर सफाई स्थल पर नहीं पहुंचते है जिससे विकास खण्ड सदर में रहने से अन्य सफाई कर्मियो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लापरवाही किया गया। जिसपर डीपीआरओ ने सफाई कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एडीओ पंचायत सकलडीहा को बनाया वहीं बरहनी ब्लाक से निलंबन अवधि तक सम्बद्ध कर दिया ।
वहीं बाबा कीनाराम मठ में साफ सफाई के लिए चहनिया विकास खंड के सिकरौराकला में तैनात सफाईकर्मी रवीन्द्र, अजगरा गांव में गौरव पाण्डेय , हिम्मत बहादुर व रजनीश यादव , पक्खोर में तैनात सफाईकर्मी विजय नारायण , रमदत्तपुर रामदेव सोनकर, पपौरा में तैनात शुत्रघ्न यादव की ड्यूटी लगाया गया था। एडीओ पंचायत के औचक निरीक्षण पर अनुपस्थित पाए गए थे। जिसकी सूचना एडीओ पंचायत चहनिया ने पत्र के माध्यम से डीपीआरओ को अवगत कराया।
डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत के पत्र पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Related posts:
फेसबुक पर प्रेम जाल में फंसाया, फिर विवाहिता को भगा ले गया सिपाही, पीड़ित पति ने एसएसपी से लगाई गुहा...
छेड़खानी से परेशान छात्रा ने प्राक्टर को पत्र लिखकर कहा, विश्वविद्यालय आने में डर लगता है......
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 21 लाख करोड़ पहुंचा निवेश, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बना पहली पसंद.......