Friday, May 10, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने एसपी कार्यालय में की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप…..

 

आगरा। मैनपुरी में मंगलवार को एसपी कार्यालय में उस समय अफरा.तफरी मच गई। जब दन्नाहार क्षेत्र की रहने वाली एक गैंगरेप पीड़िता हाथ में डीजल की बोतल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गई। वहां तैनात महिला पुलिसकर्मी ने स्थिति को भांप लिया और बोतल छीन ली। एसपी ने पीड़िता की बात सुनी और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

ये है मामला

थाना दन्नाहार क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला मंगलवार को एसपी कार्यालय के बाहर पहुंची। महिला हाथ में एक बोतल पकडे़ हुए थी। जिसमें डीजल भरा हुआ था। महिला कुछ कर पाती। इससे पहले ही वहां तैनात महिला पुलिसकर्मी ने महिला को रोका और हाथ में ली हुई बोतल छीन ली। बोतल में देखा तो डीजल था। पूछने पर महिला ने बताया कि वह दन्नाहार क्षेत्र की रहने वाली है। उसके साथ कुछ दिनों पहले सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। लेकिन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।

खुलेआम घूम रहे आरोपी

पीड़िता ने बातया कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आत्मदाह करने के इरादे से पहुंची पीड़िता को एसपी विनोद कुमार के पास ले जाया गया। एसपी ने पूरे मामले की जानकारी ली। थाना पुलिस से संपर्क कर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश दिए। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पीड़िता वापस चली गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *