चकिया : इस गांव के पास खेत में निकला 12 फीट लम्बा मगरमच्छ……DFO ने चकिया वन क्षेत्राधिकारी को टीम के साथ तत्काल पकड़ने के मौके पर भेजा
चकिया, चंदौली।
क्षेत्र के तालाबों में मगरमच्छ दिखने जाने की सूचना मिलती रही हैं। इस बीच आज अल सुबह विजयपुरवा गांव के विजरार के पास खेत की नथी में 12 फीट लम्बा मगरमच्छ दिखने जाने से हड़कंप मच गया।