Friday, April 25, 2025
झारखण्ड

अचानक सीएम ने दिया अपने पद से इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा……साथ में मौजूद थे पूर्व मुख्यमंत्री

झारखंड, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

झारखंड में चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार देर शाम राजभवन पहुंचे चंपई ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. इसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. इसका मतलब है कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों के बीच सर्वसम्मति के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी थी.

झारखंड 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग हुआ था और अलग राज्य बना था. सीएम आवास में हुई बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी मौजूद थीं. हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद लगभग पांच महीने बाद 28 जून को जेल से रिहा किया गया था. उन्होंने 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

राजभवन की ओर से हेमंग सोरेन को शाम 7.30 बजे का समय मिलने का दिया गया था. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे हैं.।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *