विद्यापीठ के छात्रों का ICICI बैंक के आर.एम. पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी, कैम्पस प्लेसमेन्ट सेल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा कैम्पस साक्षात्कार का हुआ आयोजन………..
वाराणसी। कैम्पस प्लेसमेन्ट सेल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय शोधपीठ में सोमवार को आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के सहयोग से कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के 25 विद्यार्थियों का चयन फाइनल राउंड के व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए हुआ। सेल की समन्वयक प्रो० शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि उक्त विद्यार्थियों का अंतिम राउंड का व्यक्तिगत साक्षात्कार 20 फरवरी को पं. दी. द. उ. शोधपीठ में होगा, जिसके बाद विद्यार्थियों को बैंक द्वारा चयनित किया जायेगा।
प्रो. ठकराल ने बताया कि कैम्पस साक्षात्कार में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर सहित गंगापुर एवं एन.टी.पी.सी परिसर के विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया।
आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों के साथ प्री-प्लेसमेन्ट टाक की गयी, जिसमें प्रस्तावित पद- रिलेशनशिप मैनेजर के कार्यक्षेत्र, प्रशिक्षण एवं वेतन-भत्ते आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी । इसके बाद अभ्यर्थियों का विभिन्न राउंड- कम्युनिकेशन टेस्ट, एप्टीट्यूट टेस्ट तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया |
इस मौके पर प्रो. के.के. सिंह, प्रो. रमाकान्त, डॉ. कंचन शुक्ला, डॉ. शिल्पी गुप्ता, डॉ. आनन्द प्रकाश सिंह, डॉ. धनन्जय विश्वकर्मा, डॉ. मनोहर लाल, अम्बुज कुमार, एन.टी.पी.सी परिसर के डॉ. दिनेश कुमार सोनकर, विश्वविद्यालय सेवायोजन केन्द्र के प्रभारी मदन लाल आदि उपस्थित रहे।
Related posts:
मायावती ने की सेना में भर्ती पर रोक हटाने की मांग, कहा कोरोना के हालात नार्मल हैं, केंद्र करे विचार....
चकियाः सीट बदलते ही अब यह सभासद लड़ेंगे इस वार्ड से चुनाव......बीजेपी से किया आवेदन.....जनता की मांग ...
पत्नी से परेशान बैंक मैनेजर हर 20 मिनट में लोकेशन देखने को करती है वीडियो काल, पुलिस से मांगी मदद......