Saturday, May 18, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः डीएम व एसपी ने परीक्षाओं के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम का किया औचक निरीक्षण….. उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा.2023 सकुशल सम्पन्न कराये जाने……

कड़ी सुरक्षा के बीच चन्दौली में 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा

चंदौली। जिला अधिकारी निखिल टी फुण्डे व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा आगामी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र व प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण किया गया। आगामी 17 व 18 फरवरीए 2024 को होने वाली पुलिस परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी. फुण्डे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा आगामी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत जनपद के थाना कोतवाली चन्दौली अन्तर्गत नवीन मण्डी तथा थाना कोतवाली चकिया अन्तर्गत सावित्रीबाई फुले कालेज स्थित उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र, प्रश्नपत्र स्ट्रांग रूम व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

स्ट्रांग रूम व कंट्रोल रूम का निरीक्षण के बाद सावित्रीबाई फुले व विभिन्न विद्यालयो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरे का संचालन के साथ एक.एक कमरों की निगरानी कैसे हो रही है की जानकारी लेते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को कड़े निर्देश दिये कि किसी प्रकार से सीसीटीवी कैमरा परीक्षा से पूर्व एवं समाप्ति तक बन्द नहीं होने चाहिए। विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था हेतु जनरेटर मौके पर उपस्थित रखे।

जिला अधिकारी निखिल टी फुण्डे निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ केन्द्र व्यवस्थापक का आई कार्ड अवश्य बनाये एवं उन्हे गले में लगाना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करते हुए परीक्षा सम्पन्न कराया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यदि कहीं से भी नकल की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापक स्वयं जिम्मेदार होंगे। संबंधित के विरुद्ध रासुका लगेगी।

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने कहा सोशल मीडिया पर चन्दौली से जुड़ी सूचनाओं की निगरानी के लिए चन्दौली प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा एक विशेषज्ञ मानिटरिंग सेल बना रहा है। यह सेल सरकारी तंत्र से जुड़ी हर ऑनलाइन सामग्री पर नजर रखेगा। इसके गठन का मुख्य उद्देश्य है कि जनता के बीच वायरल होने वाली भ्रामक सूचनाएं रोकी जा सकें और सही जानकारी दी जा सके। तथ्यों से छेड़छाड़ कर वायरल किए जाने वाले ऑडियो, वीडियो और फेक न्यूज रोकना ही सेल का मुख्य उद्देश्य होगा। अगर कोई परीक्षार्थियों को गुमराह करने या परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार का अफवाह फैलाने पर कठोर कार्रवाई होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *